Dil Mera Tut Jayega Lyrics - Aamir Arab - Muskan Sharma
Dil Mera Tut Jayega Song Credits -
Song Title- | Dil Mera Tut Jayega |
Singer- | Aamir Arab, Muskan Sharma |
Lyrics- | Music Man Rahul |
Music- | Music Man Rahul |
Language- | Hindi |
Music Label- | Aamir Arab |
Dil Mera Tut Jayega Lyrics -
एक तेरी चाहत के सिवा
कुछ भी नहीं है मेरा
मुझ में बसा है
बस तेरे साए का ही चेहरा
ना होगा तू तो ये राह मंजिल
पीछे कहीं छूट जाएगा
दिल मेरा टूट जाएगा
खुद से रूठ जाएगा
जो तू मुझसे दूर जाएगा
दिल मेरा टूट जाएगा
खुद से रूठ जाएगा
जो तू मुझसे दूर जाएगा
आँखें ढूँढे है तेरे साए को
तेरी राहों पर मेरी राहें हो
आँखें ढूँढे है तेरे साए को
तेरी राहों पर मेरी राहें हो
बस तेरी जान से ही
जहाँ जुदा है मेरा
तेरे मेरे इश्क़ के साए का
रंग बड़ा है गहरा
Judaiyaan Lyrics Meaning - Darshan Raval - Translation
Maa Lyrics - Darshan Raval - Judaiyaan Album
Main Kisi Aur Ka Lyrics in English - Darshan Raval - Judaiyaan Album
Mujhe Peene Do Lyrics - Darshan Raval - Judaiyaan Album
Teri Aankhon Mein Lyrics - Darshan Raval & Neha Kakkar
ना होगा तू तो ये राह मंजिल
पीछे कहीं छूट जाएगा
दिल मेरा टूट जाएगा
खुद से रूठ जाएगा
जो तू मुझसे दूर जाएगा
दिल मेरा टूट जाएगा
खुद से रूठ जाएगा
जो तू मुझसे दूर जाएगा
कभी कभी उनका प्यार पूरा करने में
हमारा प्यार अधूरा रह जाता है
Written By - Music Man Rahul
0 Comments