Aaj Phir Se Lyrics – Gajendra Verma
Aaj Phir Se Song Credits -
Song Title- | Aaj Phir Se |
Singer- | Gajendra Verma |
Lyrics- | Gajendra Verma |
Music- | Gajendra Verma |
Language- | Hindi |
Music Label- | Virtual Planet Music |
Aaj Phir Se Lyrics in Hindi -
प्यार थोड़ा सा अनप्रेडिक्टेबल जरूर है
लेकिन फीलिंग्स अगर सही काम कर गई
तो ये स्टार्ट होकर रुकी कहानी को
रीस्टार्ट का ऑप्शन भी देता है
और फिर से जू जू वाला स्पार्क
होता है दिल में
लीजिए कहानी रीस्टार्ट
तेरे कानों के पीछे
मेरा हाथ हो
बस साँसों साँसों में
सारी बात हो
Baaghi 2 Mundiyan Lyrics - Tiger Shroff - Disha Patani
छुप जाऊँ सीने में
किसी को ना मिलूँ
तेरी बाहों को अपना
घर मैं मान लूँ
आज इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
तेरी पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
जब डूबने लगूँ
दुनिया की भीड़ में
बस छू के ही मुझे
तेरी ओर खींच ले
संघर्ष तू मेरा
तुझसे है जीत भी
मेरा होना भी तुझसे
तुझसे संगीत भी
आज इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
तेरी पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
हो...हम्म्म
Jingle Bell Lyrics - Yo Yo Honey Singh
Jo Tu Na Mila Lyrics in English - Asim Azhar - Pyaar Tha Waqt Nahi
तुझे जी भर के देख लूँ
तेरी साँसों का घूँट लूँ
आज फिर से मैं जी तो लूँ
अब जो भी होना है हो
बस अपने दिल की सुनो
बाकी मुझपे सब छोड़ दो
करूँगा मैं तेरा इंतज़ार
कम ना होने दूँगा ये प्यार
हम मिलेंगे फिर एक बार
फिर से इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
फिर से हम भी प्यारे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
तेरी पनाह में
फिर से हम भी प्यारे लगेंगे
Written By:- Gajendra Verma
0 Comments